AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भगवान गणेश प्रथम पूजा के अधिकारी : पुजारी महेश कुमार शर्मा

ABSLM 15/9/2021 एस• के• मित्तल :

 नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी महेश कुमार शर्मा द्वारा हर सुबह श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना व सांय को आरती करवाकर प्रसाद वितरण किया जा रहा है। मंदिर में श्री गणेश के पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है। श्रद्धालुओं में भी इस महोत्सव को लेकर बहुत उत्साह है और वे हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। अपने संबोधन में पुजारी महेश कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले बहुत वर्षों से मंदिर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। भक्तों में इस महोत्सव को लेकर बड़ा श्रद्धाभाव है और गणेश पूजन करके पुण्य का लाभ कमा रहे हैं। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

पंचामृत, धूप-दीप, दुर्वा, फल व मोदक इत्यादि से भगवान गजानन की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाकर देश और समाज की खुशहाली की कामना की जा रही है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश प्रथम पूजा के अधिकारी है और इनकी पूजा के बिना कोई कार्य सिद्ध नहीं होता। भगवान गजानन का नाम विघ्नहर्ता भी है और इनको शिव-पार्वती व अन्य देवताओं से अनेकों वरदान प्राप्त है। जिस भक्त पर इनकी कृपा दृष्टि पड़ती है या इनका वाश होता है, वहां पर धनधान्य की वर्षा होने लगती है। इस स्थान पर साक्षात मां लक्ष्मी का वास रहता है।

फोटो कैप्शन 9.: मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग लेते हुए श्रद्धालुगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है