ट्रैक्टर चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप आपराधिक मामला दर्ज
ABSLM 15/9/2021 एस• के• मित्तल :
बीती पहली सितंबर को गांव मलार व बुढ़ाखेड़ा के समीप गेहूं के भूसे से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली मे हाई वोल्टेज बिजली का करंट आने से तीन मजदूरों की मौत हो जाने के मामले मे अब एक मृतक आमीम के भाई तासीम ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर उसके खिलाफ पिल्लुखेड़ा थाना मे आपराधिक मामला दर्ज कराया है। पहली सितंबर को हुए इस हादसे को पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व मजदूरों के बयान के साथ इत्तफाकिया करार देकर निपटा दिया था।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
जिला पानीपत के गढी बेसक गांव के तासीम ने अब पुलिस को दिए बयान मे कहा है कि उसके गांव का मुन्साद अली गुज्जर उसके महेंद्रा ट्रैक्टर मे भूसा लदवाने को उसे, उसके भाई आमीर व कई अन्य मजदूरों को लेकर आया था जहां उसने ट्रैक्टर मे क्षमता से ज्यादा करीब 200 क्विन्टल भूसा भरवा लिया जिसकी ट्राली मे ऊंचाई भी ज्यादा हो गई थी। उसका कहना है कि बीच रास्ते बारीश के मौसम और ओवरलोड वजन व हाईट ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर स्लिप होने लगा जो रोड पर चढने से पहले फंस गया। बिजली के जोखिम को देखते हुए उन्होने धक्का लगाने से मना किया तो उसने मजदूरी देने से मना कर दिया। फिर धक्का लगाया तो बिजली की अर्थिंग होकर ट्रैक्टर ट्राली मे आया करंट उसके भाई आमीर व दो अन्य मजदूरों अमजद व मोमीन को लगा जिनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है