abslm 24/09/2021 एस• के• मित्तल :
उपमंडल के गांव धर्मगढ़ में एससी प्लाटों की तीन एकड़ जमीन की बोली करवाने की मांग को लेकर अनेक ग्रामीणों ने एक ज्ञापन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल को सौंपा। ज्ञापन देने आए पूर्व सरपंच शेर सिंह व अन्य लोगों ने कहा कि गांव धर्मगढ़ में पंचायती जमीन की रिजर्व प्लाटों की बोली विभाग द्वारा नहीं करवाई गई है। जिसको लेकर इच्छुक प्लाटधारकों में भारी रोष है। गांव के कुछ दबंग लोगों ने बीडीपीओ ऑफिस के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत करके अवैध तरीके से जीरी की फसल लगवा दी।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
इस मामले को लेकर गांव के माहौल को खराब होने की पूरी संभावना बनी हुई है। गांव के कुछ लोगों ने मिलकर इस प्लाटों की जमीन पर बिना बोली के फसल काश्त कर दी है और अब कब्जाधारी फसल काटने वाला है। ज्ञापन देने आए लोगों क कहना था कि 9 सितंबर को भी इस संबंध में एक शिकायत बीडीपीओ कार्यालय में दी गई थी लेकिन आज तक भी उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन के ढीलमुल रवैये के कारण कब्जाधारी खेत से फसल काटने की फिराक में है। उन्होंने बीडीपीओ से मांग की कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कब्जाधारी से जमीन खाली करवाई जाए व उस जमीन की खुली बोली करवाई जाए। इस मामले में बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल का कहना है कि सारा मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। खड़ी फसल के लिए उच्चाधिकारियों से बात करके फैसला लिया जाएगा। इस जमीन की बोली भी करवाई जाएगी।
फोटो कैप्शन 6.: ज्ञापन देने आए गांव धर्मगढ़ के लोग।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है