AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए पुलिस चलाएगी जागरूक अभियान

ABSLM 15/09/2021 एस• के• मित्तल :

आईपीएस नीतीश अग्रवाल ने अपने कार्यालय में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सफीदों पुलिस युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए जागरूक अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत ग्रामीण अंचल के युवाओं को नुक्कड़ सभाओं तथा स्कूल व कॉलेज के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए विशेष सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशे की लत के कारण आज का युवा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहा है। जिससे वह अपने साथ-साथ परिवार का भविष्य खराब कर रहा है। इस विशेष जागरूता अभियान के तहत सफीदों क्षेत्र में अवैध रूप से शराब व नशीला पदार्थ बेचने वालों पर अंकुश लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति उन्हें मोबाइल नंबर 8814011505 पर कॉल करके नशा तस्करी करने वालों की सूचना दे सकता है और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। क्षेत्र में किसी भी होटल, ढ़ाबा व अन्य सावर्जनिक स्थानों पर शराब व अन्य प्रकार के नशे करवाने पर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। नशा तस्करी को रोकने में क्षेत्र की जनता सहयोग भी पुलिस प्रशासन को अपेक्षित है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

आज का युवा नशे की लत में पड़कर लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है जोकि समाज के लिए सही नहीं है। युवा ही इस देश के कर्णधार है। युवाओं को सही मार्ग दिखाने व उन्हे नशाखोरी के प्रति पुलिस प्रशासन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करेगा। अगर समय रहते युवाओं को जागरूक किया जाएगा तो वे नशे को छोड़कर अपने भविष्य को सुधार सकेंगे।

फोटो कैप्शन 8.: पत्रकारों को संबोधित करते हुए आईपीएस नीतीश अग्रवाल।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है