ABSLM 5/10/2021
एस• के• मित्तल : गुप्त सूचना के आधार पर जिन पुलिस ने अवैध असले के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान शामलो कलां के संजीवन उर्फ कोकला के रूप में हुई है। उसके पास से अवैध दो देसी पिस्तौल 32 बोर व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु गांव गोसाई खेड़ा बस अड्डा पर मौजूद थी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
उसी दौरान मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि संजीवन उर्फ कोकला वासी शामलो कलां अवैध असला लिए हुए हैं जो गतौली से शामलो कलां जाने वाली सड़क पर नहर पुल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को काबू कर उसके पास से दो देसी पिस्तौल 32 बोर व 4 जिंदा रौंद 32 बोर बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से जानकारी हासिल कर पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द कार्यवाही करेगी। बता दें कि आरोपी पर पहले से ही दर्जनभर मामले दर्ज हैं।
फोटो कैप्शन 7.: अवैध असले के साथ डिटेक्टिव टीम के साथ आरोपी


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है