ABSLM 5/10/2021 एस• के• मित्तल :
जीन्द पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए सुझाव जारी किए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। इससे हमारे जीवन में दोस्तों के साथ जुड़ने शॉपिंग करने व्यवसाय चलाने आदि के तरीकों में बदलाव हुआ है। इसके बढ़ते हुए उपयोग से हमें साइबर अपराधों के खतरे बढ़ने की भी आशंका रहती है। साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर साइबर अपराध को अंजाम देते हैं।
साइबर अपराधी उपयोगकर्ता को तरह-तरह के लालच देकर उन्हें ठगने का प्रयास करते हैं जैसे कि:-
1 ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर
ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर विभिन्न वेबसाइटों, समाचार पत्रों में फर्जी नौकरी का विज्ञापन देते हैं जैसे ही नौकरी पाने के लिए उनके द्वारा दिए गए नंबर पर बात की जाती है तो वे उन्हें अग्रिम भुगतान की बात कहते हैं जो वे वापसी योग्य होने का दावा करते हैं और पीड़ित से पैसे ट्रांसफर करवा लिए जाते हैं।
2 कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण के नाम पर
कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण के नाम पर पीड़ित से उसकी संवेदनशील जानकारी लेकर ओटीपी साझा करने को कहा जाता है जिससे उनके आधार लिंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
3 कस्टमर केयर नंबर को संपादित कर
साइबर अपराधी गूगल पेज पर या किसी बैंक आदि के कस्टमर केयर नंबर को इस तरह संपादित कर देते हैं कि जैसे ही गूगल सर्च किया जाता है सबसे पहले साइबर अपराधी द्वारा दिए गए नंबर ही सामने आते हैं उस नंबर पर कॉल करने पर वे पीड़ित से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते हैं और वे ठगी का शिकार हो जाते हैं।
4 एटीएम डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर
साइबर अपराधी स्कीमिंग डिवाइस के माध्यम से एटीएम, डेबिट कार्ड से संबंधित गोपनीय जानकारी को चुराकर किसी खाली कार्ड पर कॉपी कर लेते हैं जिससे असली कार्ड का क्लोन बना लिया जाता है व पीड़ित का एटीएम पिन प्राप्त कर खाते से अवैध निकासी करते हैं।
5 फर्जी कॉल दवारा ठगी
कभी बैंक अधिकारी बनकर कॉल पर कहा जाता है कि आपके खाते को अपडेट किया जा रहा है, एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है उसके बाद खाते की जानकारी लेकर ठगी कर लेते हैं।
6 क्यूआर कोड/लिंक के माध्यम से
रिश्तेदार या मित्र बनकर कॉल किया जाता है कि आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, क्यूआर कोड भेजकर स्कैन करने को कहा जाता है और साइबर ठगी की जाती है।
7 फेसबुक पर सेक्सटॉर्शन
सबसे आम अपराध सेक्सटॉर्शन है, जिसमें लड़की की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है और अपनी बातों में लेकर आपको न्यूड वीडियो कॉल करने को कहते हैं। इसकी रिकॉर्डिंग कर आप को ब्लैकमेल करते हैं और पैसों की मांग की जाती है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
बचाव के लिए बरतें सावधानी
1. अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे हुए क्यूआर कोड को स्कैन ना करें।
2. किसी भी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर एटीएम डेबिट क्रेडिट कार्ड के पीछे दिया रहता है उसी नंबर पर ही कॉल कर संपर्क करें।
3. बैंक खाता, एटीएम कार्ड की जानकारी और ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें।
4. किसी तरह का लाभ दिलाने की बात करने वाले लोगों से सावधान रहें।
5. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
6.नौकरी पाने हेतु किसी भी तरह का अग्रिम भुगतान ना करें।
फोटो कैप्शन 6.: जानकारी देते हुए एसपी वसीम अकर


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है