AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हवाई फायर करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी काबू 32 बोर का अवैध असला बरामद

abslm 11/010/2021 एस• के• मित्तल :

सीआईए नरवाना ने पिछले दिनों अवैध असले से हवाई फायर करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। सीआईए नरवाना स्टाफ ईंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपी अनिल उर्फ दोला वासी धमतान साहिब को गिरफ्तार कर 32 बोर का अवैध असला बरामद किया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को सूरजभान वासी करौदा ने पुलिस चौकी धमतान साहिब मे दी शिकायत में बताया कि वह धमतान भुल्लन रोड पर बने ठेका शराब पर सेल्समैन की नौकरी करता है दिनांक 2 अक्टूबर की रात को वह ठेके में सोया हुआ था तभी अनिल उर्फ दोला वासी धमतान साहिब अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और बीयर मांगने लगा बीयर देने से मना करने पर वह थोड़ी देर बाद अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए आया और ठेका के सामने आकर हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

जिस पर थाना गढ़ी में अनिल वासी धमतान साहिब व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जानकारी देते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर आरोपी अनिल उर्फ दोला वासी धमतान साहिब को काबू किया है। जिसको अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। जिससे पुछताछ पर अवैध असला 32 बोर बरामद किया गया है। 

फोटो कैप्शन 6.: अवैध असले के साथ गिरफ्तार आरोपी 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है