AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की धान को प्राथमिकता से खरीदना करें सुनिश्चित : एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा

ABSLM 14/10/2021 एस• के• मित्तल :

सरकार के निर्देशानुसार किसान की धान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। यह बात एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने कही। वे बुधवार को उपमंडल की सफीदों व पिल्लूखेड़ा मंडियों का दौरा करके धान खरीद कार्य का जायजा ले रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मार्किट कमेटी सचिव जगजीत कादियान विशेष रूप से मौजूद थे।

 उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक करके खरीद करें। एसडीएम ने किसानों से अनुरोध किया कि वे धान की फसल को मंडी में सुखा कर लाएं ताकि फसल सही मूल्य पर समयानुसार बिक सके। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव व संबंधित एजेंसी एजेंसियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की धान को प्राथमिकता से खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान अपने शेड्यूल के मुताबिक मंडी में धान लेकर आएं, ऐसा होने से धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा। 

यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
एसडीएम ने बाकायदा मोईशचर मीटर के माध्यम से धान की नमी को भी जांचा। डा. आनंद कुमार शर्मा ने मार्किट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जो भी समस्या हो, वो शीघ्र पूरा करवाएं। यदि किसी किसान को कोई दिक्कत है, तो वो मार्किट कमेटी के कार्यालय में जाकर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में भीड़ ना हो, इसकी व्यवस्था की जाए और खरीद के बाद तुरंत उठान किया जाए। 

फोटो कैप्शन 5.: सफीदों मंडी में खरीद कार्य का जायजा लेते हुए एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा। 
फोटो कैप्शन 6.: मंडी में आई हुई धान की फसल देखते हुए एसडीएम सफीदों

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है