AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ड्रेन की दीवार बनवाने की मांग का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ABSLM 5/10/2021 एस• के• मित्तल :

उपमंडल सफीदों के गांव छाप्पर के ग्रामीणों ने ड्रेन की दीवार बनवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को सौंपा। ज्ञापन देने आए राजवीर सिंह, विक्रम, रतनलाल व राजेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि गांव के साथ लगती ड्रेन की दीवार बारिश में गिर गई थी जोकि अभी तक भी नहीं बनाई गई है। इस ड्रेन के साथ-साथ गांव की फिरनी है और यह ग्रामीणों के आनेजाने का मेन रास्ता है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

इस दीवार के ना होने से उनके पशुओं, बच्चों व वाहनों के ड्रेन में गिरने का खतरा बना हुआ है। हालात यह हो गए है कि किसी भी वक्त कोई बडा हादसा घटित हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस ड्रेन पर पहले भी कई बार यह दीवार बन चुकी है लेकिन बनाते वक्त मात्र खानापूर्ति की जाती है जिसकी वजह से कुछ समय बाद ही वह गिर जाती है। इस दीवार को कंकरीट से बनवाए जाने की आवश्यकता है ताकि वह बार-बार ना गिरे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस दीवार को समय रहते बनवाया जाए ताकि कोई हादसा घटित ना हो। 

फोटो कैप्शन 5.: गांव छाप्पर में ड्रेन पर गिरी हुई दीवार। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है