abslm 24/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव हरिगढ़ में किराए के पैसों को लेकर एक झगड़ा हो गया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हरिगढ़ निवासी रणबीर ने कहा कि मेरे घर पर गांव का सुंदर आया और उसने मुझसे गाड़ी का किराया 700 रु. मांगा और मैने उसे 500 रुपया दे दिया। मैने सुंदर को बकाया 200 रुपए बाद में देने की बात कही। जिस पर हमारी आपस में कहासुनी हो गई।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
सुंदर ने मेरा गला पकड़कर थप्पड़ व मुक्के मारे। इसी बीच सुंदर ने फोन करके गांव के ही धोली को बुला लिया। धोली ने आते ही बिना पुछे मेरे साथ मारपीट कर दी तथा मुझे चोटें मारी। उसके बाद मुझे जान से मारने की धमकियां दीं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 6.: गाड़ी का किराया मांगने पर झगड़ा का प्रतिकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है