AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पति द्वारा पत्नी को जबरदस्ती स्प्रे पिलाने पर मामला दर्ज

abslm 24/12/2021 एस• के• मित्तल  


       

सफीदों,  उपमंडल के गांव मुआना में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को स्प्रे पिलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पत्नी के ब्यान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव मुआना निवासी सुनीता ने कहा कि मेरी शादी को करीब 18 साल हो चुके है और मेरा पति संदीप शराब पीने का आदी है। जिसको लेकर आए दिन मेरे घर झगड़ा होता रहता है। 


#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
13 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे मैं उठकर अपना काम करने लगी जो रात को हुए हमारे आपस के झगडे के कारण मेरा पति ने मेरे को को नीचे दबाकर मेरे को मुंह में स्प्रे की दवाई पिला दी। दवाई के प्रभाव के कारण मुझे उल्टियां लगी। मेरे ससुर ने मुझे सफीदों के निजी अस्पताल में लाकर दाखिल करवाया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फोटो कैप्शन 5.: जहर की बोतल का प्रतीकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है