AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

वीर क्रांतिकारी महिला अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी जी की 191 वी जन्म जयंती मनाई गई

 ABSLM  न्यूज संबाददाता तहसील कुरवाई जिला विदिशा मध्यप्रदेश

आज दिनांक16.08.2022  को लोधी समाज के द्वारा 1857 की वीर क्रांतिकारी महिला अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी जी की 191 वी  जन्म जयंती रानी की तस्वीर मूर्ति रख कर उन पर फूल माला पहना कर लोधी सभा कुरवाई के द्वारा लोधी धर्मशाला पैराखेड़ी पर मनाई गई ।जिसमें उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और लोधी समाज के बरिष्ट बक्ताओ के   विशेष बल दिया गया ।और राजनीति में भी आगे बढ़ने के लिए भी संगठन को मजबूत करने की भी चर्चा की गई।ऐसे समाज के कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।



जिसमें समाज के बिभिन्न ग्रामों से पधारे अतिथि, नरेंद्र सिंह जी कोलारस ,रमेश जी ईशा खेड़ी,हरिराम जी शिक्षक, विजय सिंह जी सलेतरा,भूरे सिंह जी सलेतरा ,जमना प्रसाद,जी,इमरत सिंह जी,अमर सिंह जी,कल्याण सिंह जी,शेर सिंह जी,हिम्मत सिंह जी,राम सिंह जी,विक्रम सिंह जी,निहाल सिंह जी,रोहित, अंकित, पटवारी, विजय, सौरभ ,आदि लोग पैराखेड़ी से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया और कार्यक्रम के अंत मे अवंती बाई अमर रहे के नारे लगाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जय अवंती बाई जय लोधेश्वर ।



            

अखिल भारतीय स्वतंत्र लेख मंच 

 464224

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है