बड़ी खबर
ABSLM 16/08/2022 नवीन सिह
एमपी में पिछले 4 साल में पीएससी ने 68.46 करोड़ खर्च किये हैं,10 बार परीक्षा आयोजित की, 1400 पदों के लिये 7.54 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे परीक्षा दी, उनसे 500 से लेकर 1000 रुपये परीक्षा फीस भी ली गयी, लेकिन 4 साल बाद भी एक भी नौकरी नहीं दे पाई सरकार, क्लास-1, क्लास-2 के 40% से ज्यादा पद खाली हैं, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी लगभग 50% पद खाली हैं, राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर 873 में 400 पद खाली हैं, डीएसपी के 1007 मेंं 337 पद खाली हैं, मध्यप्रदेश में 1.50 लाख से ज्यादा तो सरकारी नौकरियां ही खाली हैं, सरकार कह रही है, जरूरी नहीं कि तकनीक के दौर में हर सरकारी पद भरा जाये।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है