AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्कूल ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त टॉपर भूमिका मित्तल को मिली स्कूटी

abslm 21/8/2022 एस• के• मित्तल  

    

सफीदों, नगर के एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सीबीएसई की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सफीदों सत्यवान मान तथा एसडीएम असंध मंदीप कुमार ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के संरक्षक रामेश्वर दास गुप्ता ने की। प्रधानाचार्य विजय गौड़ ने आए हुए मेहमानों व अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्रतीमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। अतिथियों ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉपर बनी भूमिका मित्तल को स्कूटी की चॉबी सौंपकर सम्मानित किया। वहीं 96.6 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे यश बंसल को नकद राशी व मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इसके अलावा महकदीप कौर, दीया शर्मा, तन्मय, तुषार, विधि, परनीत कौर, चेतना, वंश दीवान, प्राची जिंदल, गिरजा कुमारी, कृष मंगला, वंशिका गर्ग, तमन्ना, गर्व, वंशिता भारद्वाज, आरजू, कृष गर्ग व महकप्रीत कौर को भी नकद इनाम राशी और गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चों को चाहिए कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें। उत्कृष्ट विद्या ग्रहण करके ही विद्यार्थी सफलता के चरम को प्राप्त कर सकता है। जीवन में सबसे आरामदायक कार्य विद्या ग्रहण करना है। पढ़ाई करने में किसी मेहनत की नहीं बल्कि मन लगाने व एकाग्रता स्थापित करने की जरूरत होती है। विद्या एक ऐसा धन है जिसे ना कोई छिन सकता है और ना ही कोई चुरा सकता है। जिसने जो कुछ सीख लिया वह उसके पास ही रहेगा। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ला. रामेश्वर दास गुप्ता, ला. रामगोपाल अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, शिवचरण गर्ग, वैंकटेश मित्तल, संजय अधलखा, संदेश जिंदल, सुशील गर्ग, त्रिलोकीनाथ शास्त्री, संजीव कौशिक, पाला राठी, कुलबीर खर्ब, साधूराम बंधू, कुनाल मंगला व अखिल गुप्ता मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 1.: टॉपर भूमिका मित्तल को स्कूटी की चॉबी सौंपते हुए अतिथिगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है