abslm 21/8/2022 एस• के • मित्तल
जिस पर सेल्समैन राहुल ने एक पेटी शराब देने से मना कर दिया क्योंकि पूरी पेटी शराब गैर कानूनी है। उन्होंने राहुल के साथ बहस की तथा मौके से सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर चले गए। उसके कुछ ही देर बाद दो व्यक्ति आए और ठेके के बाहर का ताला लगाकर ठेके में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। राहुल ठेके के अंदर ही था। आग पूरे ठेके में बुरी तरह से फैल गई। राहुल ने बचाओं-बचाओं का शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और ठेके के पीछे का गेट किसी तरह से खोलकर राहुल को बाहर निकाला और उसे झुलसी हालत में सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। ठेकेदार अरविंद ने बताया कि इस घटना में ठेके को तो काफी नुकसान पहुंचा ही है साथ-साथ सेल्जमैन राहुल काफी जख्मी हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की तफतीश में जुटी हुई थी।
फोटो कैप्शन 5.: वह शराब का ठेका जिसमें आग लगाई गई।
फोटो कैप्शन 6.: नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सेल्जमैन राहुल।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है