AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रामलीला मैदान में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

 ABSLM  7/6/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,शिव मंदिर बाल हनुमान सभा के तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सुमधुर सुंदर काण्ड के पाठ किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि हरियाणा समाजसेवी नितिन जैन, कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह तथा पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा ने शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। आयोजक संस्था के प्रतिनिधि अमित गर्ग व अभिषेक गर्ग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि भगवान श्रीराम के परमभक्त श्री हनुमान जी को संकट हरने, बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने, अपने भक्तो को सुरक्षा प्रदान करने एवं परम शक्तिशाली देवता के रूप में पूजा जाता है। तदोपरांत पूरे नगर में श्री हनुमान स्वरूप की शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों व मौहल्लों से होकर गुजरी। रास्ते भर लोगों ने यात्रा स्वागत किया तथा हनुमान जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
 
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम6.: रामलीला मैदान में झांकियां दिखाते हुए छोटे-छोटे बच्चे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है