A B S L M न्यूज़ 6/4/2023
बदौसा (बाँदा) आज गुरुवार को बदौसा कस्वे में मानवाधिकार फोरम की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट जी रहे।कार्यक्रम का संचालन
प्रदेश प्रभारी श्री गोकर्ण प्रसाद जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर के प्रजापति जी बुन्देलखण्ड प्रभारी नीलम गुप्ता जी प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी जिलाध्यक्ष बाँदा श्री अश्वनी कुमार जी जिलाउपाध्यक्ष श्री रामस्वरूप विस्वकर्माजी नगर अध्यक्ष श्री गोपाल दुबे जी तहसील अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता जी तहसील उपाध्यक्ष विनोद कुमार जी शहर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मोनू सहित महिला फोरम की
मंजू तिवारी जी सहित सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सभी सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्त्तिथ रहे।
अवधेश शिवहरे ब्यूरो चीफ A B S L M न्यूज़ दिल्ली
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है