सफीदों, आर्य समाज सफीदों के प्रधान यादविंद्र बराड़ ने बताया कि आर्य समाज सफीदों का मासिक वैदिक सत्संग आगामी 31 दिसंबर को नगर के आर्य समाज मंदिर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सुबह विशाल हवन होगा।
उसके उपरांत बिजनौर (उत्तरप्रदेश) से पहुंचकर भजनोपदेशक योगेश दत्त आर्य अपने भजनों के माध्यम से आर्य समाज की अलख जगाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर विशाल ऋषि लंगर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में पहुंचकर धर्म लाभ कमाएं।
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम2.: आर्य समाज सफीदों के प्रधान यादविंद्र बराड़। अरविंद शर्मा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है