abslm 12/11/2023
बलदेव चौधरी क्राइम ब्यूरो चीफ अलवर
अलवर जिले के कई इलाकों में चोर लुटेरों की घटनाए इस कदर हावी होती जा रही है की अब तो जनता को उनकी शिकायत करने में भी डर लगता है इसमें सबसे ज्यादा मामला मोटरसाइकलो का सामने आया है आप को बता दे की दिन दहाड़े बाइक चोर आंखों के सामने से मोटर साइकिल चुरा कर ले जाते हैं और आम जनता इतनी भयभीत हैं की अब तो खेत खलियान, हाट बाजार कही भी कभी भी पलक झपकते ही बाइक चोरी कर ली जाती हैं और चोर का पता लग जाए तो कुछ नहीं होता , पता लग भी जाए तो कुछ नहीं होता क्योंकि राजनेतिक जहर इतना फेल चुका है,जिसके कारण पुलिस प्रशासन को भी दबाव में काम करना पड़ता है,ऊपर से नीचे तक राजनेतिक भ्रष्टाचार के दलदल में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हैं तो वो है जन साधारण ,और चोर लुटेरे पालतू पशुओं की चोरी भी बेखौप होकर कर रहे हैं क्योंकि आजकल लाठी डंडों का जमाना बदल गया है अब तो चोर लुटेरे मय हथियार के सीना तान के आते हैं अब चाए उनको कोई पालतू पशु भैंस हाथ लगे या किसी की बाइक,और अब तो चलते फिरते इंसान को भी दिन दहाड़े लूट खोश कर चले जाते हैं, आप को बता दे दो महीने के अंदर कठूमर विधानसभा क्षेत्र में ही दर्जनों मोटरसाइकल और कई लोगो से दिन दहाड़े रुपए लूट कर ले जाने के मामले सामने आए हैं परंतु सबसे दुख की बात ये है की लोग इतनी डर भरी जिंदगी जी रहे हैं की आंखो के सामने चोरी और लूटपाट घटनाओं के घटित होने के बाबजूद भी ना कोई पुलिस प्रशासन को सूचित कर एफआईआर दर्ज कराने को तैयार हैं और ना ही कोई और इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं क्योंकि सबको पता है की जो आगे आयेगा ,वही सबका दुश्मन बन जायेगा ,सबको अपने घर परिवार का भय मन में सताने लग जाता है,और ऐसा लगता है शायद इसी कारण जब देश और प्रदेश की जिम्मेदारी निभाने की बात आती हैं,तो साधु सन्यासी या ऐसा नायक निकल कर आता है जिसको कोई फिल्मों की तरह बीबी बच्चो की धमकी ना दे सके,
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है