AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रेस विज्ञप्ति राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत इकाई कोटा की ओर से विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया

abslm 11/12/2023 

आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत इकाई कोटा की ओर से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष धनपाल मीणा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके प्रजापति के नेतृत्व में विश्व मानव अधिकार दिवस बड़ी धूमधाम से जेडीबी कॉलेज के सामने शहीद स्मारक पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की छायाचित्र पर माला पहनकर मनाया गया सभी पदाधिकारी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया 

इस अवसर पर उपस्थित राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष धनपाल मीणा श्रीमती मनराजी मीणा महिला उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष डॉ आर के प्रजापति संभागीय अध्यक्ष जेपी शर्मा लीगल सलाहकार देवेंद्र मीणा महिला जिला अध्यक्ष किरण कंवर उपाध्यक्ष पहलवान मीणा महिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मला मीणा जिला प्रभारी कामना सक्सेना संभाग महासचिव राजेंद्र सक्सेना त्रिलोक सुमन प्रिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है