abslm 28/12/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। गश्त के दौरान सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ का कुलवंत सिंह अपनी दूकान के बाहर सरेआम में सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड करके आरोपी को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक सट्टे का पर्चा व 4270 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है