abslm 28/12/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करके घायल करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव बागडू कलां निवासी बिजेंद्र ने कहा कि मैं अपने घर पर था कि इसी दौरान हमारे मकान के साथ लगते मकान का मालिक सुंदर अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर रहा था। मैने पडौसी होने के नाते सुंदर को कहा था कि वह गंदी-गंदी गालियां मत दे। मेरे ऐसा कहते ही सुंदर ने मेरे को भी गंदी गालियां देनी शुरु कर दी। मैं गली में से मेरे मकान में जाने लगा तो उसी समय सुंदर ने अपने हाथ में लिए लकड़ी के मोटे डण्डे को अचानक मेरे सिर में दे मारा और कहा कि मैं तेरे को छुडवाने का मजा चखाता हुं और मेरे को जान से मारने की धमकी भी दी। मेरे द्वारा शोर मचाने और आस-पडौस के लोगों को आता देखकर वह मौके से भाग गया। परिवार के लोग घायल विजेंद्र को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां से उसे जींद अस्पताल रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया
है।
है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है