AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की दबकर हुई दर्दनाक मौत

abslm 28/12/2023 A B S L M न्यूज़

अतर्रा (बांदा)  आज अतर्रा में  बाईपास ओरन रोड मे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर में दबकर हुई दर्दनाक मौत । लालजी यादव पुत्र धुल्ली यादव  उम्र 30 वर्ष निवासी उसरी का पुरवा गड़ांव ट्रैक्टर में धान लेकर मंडी समिति में बेचने आया था धान मंडी में उतार कर लगभग लगभग 3.30 बजे वह अपने घर गड़ांव बाईपास से जा रहा था की तभी ट्रैक्टर ओरन रोड पहुंचने पर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया जिसमे चालक की ट्रैक्टर में दबकर हुई दर्दनाक मौत l कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जे सी बी मशीन की मदद से शव को बाहर निकालकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम  के लिए मेडिकल कालेज  बांदा भेजा गया है।

अवधेश शिवहरे

ब्यूरो चीफ

A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा

संवाद

दिनेश कुमार गुप्ता

जनर्लिस्ट

A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है