A B S L M न्यूज़ 9/1/2024
बांदा -तालाब के किनारे बंदर के छुंड पर अदमखोर कुत्तो ने हमला कर बंदर बुरी तरह से किया घायल,घटना देख कर जब-तक स्थानीय लोग पहुंचे तब तक एक बंदर को कुत्तो ने मौत के घाट उतार दिया,इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगो को हुई तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को फोन करके सारी जानकारी बताई, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी कुंवर प्रताप व अन्य कर्मचारियों ने मृत बंदर के शव को गांव के ही तालाब के किनारे में ग्रामीणों की मदद से एक गड्ढे में दफ़ना कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं 6महीने पहले इन्हीं कुत्तो ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को भी मौत के घाट उतार दिया था ।इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी कुंवर प्रताप, पवन वर्मा ग्रामीण, मीडियाकर्मी सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे हैं।मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग टेहुहा तालाब शंकर जी मंदिर के पास का है।
अवधेश शिवहरे
ब्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है