ABSLM 2/4/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल की एक बैठक नगर के नागक्षेत्र मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रधान यशपाल सूरी ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से शकुंतला तनेजा को संस्था का महिला उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में संस्था को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। वहीं मीटिंग में संस्था में शामिल हुए नए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। अपने संबोधन में प्रधान यशपाल सूरी ने कहा कि संस्था का प्रचार-प्रसार करके वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि संस्था में बुजुर्गों को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर यशपाल सूरी, ओमप्रकाश जून, प्रेम तनेजा, इंद्र सिंह रोहिल्ला, सुल्तान सिंह, देवराज अरोड़ा, हंसराज अनेजा, सरोज भाटिया विशेष रूप से मौजूद थीं।
फोटो कैप्शन 1एसएफडीएम3:. कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है