AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नवोदय परीक्षा परिणाम में पाजू कलां के सरकारी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी चयनित तीनों बच्चों का किया गया अभिनंदन

ABSLM 2/4/2024 एस• के• मित्तल   


सफीदों,  नवोदय प्रवेश परीक्षा में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पाजू कलां के तीन छात्रों का चयन हुआ है। ब्लॉक सफीदों के इस स्कूल के बच्चों का चयन लगातार जारी है। इस स्कूल की छात्रा तन्नू रानी, वंशिका व समीर का चयन हुआ है। चयनित तीनों विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ व गांव के गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया गया। वहीं इन बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापक सीता राम व अनिल कुमार को भी पगड़ी पहनाकर व शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर स्कूल के मुख्य शिक्षक नरेश कुमार गणमान्य लोगों का अभिंनदन किया तथा कहा कि सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूल से कहीं भी पीछे नहीं है। सरकार राजकीय स्कूलों में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएं। इस मौके पर नरेश कुमार, रामनारायण, सीता राम, अमृतलाल, अनिल कुमार , रेखा बुरा, जसमेर सिंह नंबरदार, श्याम लाल स्वामी, चैन सिंह, राजकुमार बक्शी, अनिरूद मान व सुनील मलिक विशेष रूप से मौजूद थे।

 
फोटो कैप्शन 1एसएफडीएम2.: बच्चों का अभिनंदन करते हुए ग्रामीण व स्कूल स्टाफ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है