AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नागक्षेत्र मंदिर में पूजा पाठ करके सोनीपत प्रत्याशी मोहनलाल बडौली ने सफीदों में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन


हवन में सफीदों हलके के तमाम भाजपा नेताओं ने की शिरकत
भारतीय जनता पार्टी में कोई नेता नही, सभी होते हैं कार्यकर्ता: मोहनलाल बडौली
abslm 3/3/2024 एस• के• मित्तल   

सफीदों,  सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडौली ने मंगलवार को सफीदों के जींद रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन से पहले मोहन लाल बडौली ने सफीदों के प्रसिद्ध ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र मंदिर में पूजा अर्चना करके देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। उसके उपरांत कार्यालय में हवन पूजन करके विधिवत शुभारंभ किया। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह, गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, कान्फेड के चेयरमैन कर्मबीर सैनी, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अपने संबोधन में मोहनलाल ने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा हैं और आज से मतदान के दिन तक केवल 54 दिन बाकी हैं। प्रत्येक विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ता दिन-रात एक कर रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार का नारा बुलंद हो सके। पीएम मोदी की गारंटी पर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इसकी खुशियां हम सब अभी तक मना रहे हैं। धारा 370 हट गया, महिला बिल पास हो गया, बीजेपी ने जो-जो वादे किए थे, वह सभी पूरे हो रहे हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता मोदी जी हैं। आज विश्व में मोदी का सम्मान हो रहा है, तो यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत के लिए स्वर्णिम युग है। बीजेपी का ध्येय सबका साथ, सबका विकास है।
 
फोटो कैप्शन 2एसएफडीएम3.: हवन करते हुए मोहन लाल बडौली व अन्य नेतागण व कार्यकर्त्ता।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है