ABSLM 2/4/2024
संगठन को मजबूती प्रदान करने व संगठन विस्तार करते हुए भा. कि. यू. लोकशक्ति राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेंद्र फौजदार जी एवम प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा जी द्वारा युवा जिला अध्यक्ष भरतपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तपन शर्मा जी को भरतपुर युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और जनुथर तहसील युवा प्रवक्ता राहुल जी को जिम्मेदारी दी गई और दायित्व सौंपा इसके साथ तपन शर्मा जी और जनूथर तहसील से युवा प्रवक्ता राहुल जी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई अनंत शुभकामनाएं दी इस मौके पर प्रदेश संयोजक सचिन शर्मा,जिला महासचिव प्रेम सिंह फौजदार प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,भरतपुर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गोठरा, दलबीर फौजदार,राकेश फौजदार उपस्थित हुए
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है