AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सीआईए स्टाफ सफीदों ने 2 नशा तस्करों को किया काबू दोनों से 2 किलो 200 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद

 abslm  9/6/2024 एस• के• मित्तल 


सफीदों,  सीआईए स्टाफ सफीदों ने इंचार्ज एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में उपमंडल के गांव सरफाबाद से 2 किलो 200 ग्राम चरस (सुल्फा) सहित दो नशा तस्करो को काबू किया है। बरामदशुदा चरस (सुल्फा) की मार्किट कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद व पिंकी निवासी गोहाना (सोनीपत) के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों के इंचार्ज एएसआई कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सीआईए सफीदों की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव सरफाबाद मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि विनोद व पिंकी निवासी गोहाना (सोनीपत) नशीला पदार्थ चरस (सुल्फा) बेचने का धंधा करते है। सूचना के आधार पर टीम ने ऐंचरा कलां से सरफाबाद रोड पर नाकाबंदी शुरु कर दी। 

कुछ ही समय बाद गांव ऐंचरा कलां की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार एक नौजवान लड़का व पीछे बैठी महिला आते दिखाई दिए। टीम ने दोनों को मोटरसाईकिल सहित काबू कर लिया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार जींद बलराम जाखड़ को बुलाकर उनकी हाजिरी में दोनों की तलाशी ली तो पिंकी द्वारा अपने हाथ में लिए हुए थैले के अंदर 2 किलो 200 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद हुआ। इस संबंध में थाना सदर सफीदों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को सफीदों न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे 2 दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। सीआईए इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपियों से चरस (सुल्फा) के सप्लायर बारे में पता लगाया जाएगा।
 
फोटो कैप्शन 8एसएफडीएम4.: सीआईए स्टाफ की गिरफ्त में दोनों आरोपी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है