AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामले दर्ज

ABSLM 7/6/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,   उपमंडल के गांव धर्मगढ़ में दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद ईंटों व डंडों से हमला होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग से विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए है। एक पक्ष के गुरदयाल ने सफीदों पुलिस को नन्ना, उसके पत्नी बबली व उसके चार लड़को के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि मेरे 12 वर्षीय लड़के व आरोपी नन्ना के 16 वर्षीय बेटे की आपस में कुछ कहासुनी हो गई थी। हमने दोनों का समझाकर घर भेज दिया था लेकिन आरोपी व उसके चारों लड़के रात को करीब सवा 8 बजे मेरे लड़के के साथ मेरी दुकान पर हाथापाई करने लगे। मेरा मकान दुकान के पास ही है तो हम शोर सुनकर बाहर आए तो देखा कि आरोपी मेरे लड़के के साथ मारपिटाई कर रहे हैं। मैंने, मेरी पत्नी व मेरे भाई सतपाल ने उनको समझाया और उन्हें अपने घर जाने के लिए कहा तो उन्होंने हम सभी पर ईंटों व डंडो से हमला कर दिया। इस हमले में हमें काफी चोटें आईं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर डायल 112 को आते देख मौके से फरार हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हे जींद रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के शिवचरण ने गुरदयाल, उसके बेटे राहुल व मामन राम के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि सायं 9 बजे हम अपने घर से पास खड़े हुए थे तो अचानक आरोपियों ने हम पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में मेरे भाई शंकर व अजय को चोटें आई हैं। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 324, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है