ABSLM 26/11/2024
खैरथल तिजारा जिले के थाना क्षेत्र कोटकासिम क्षेत्र में दिनांक 18 नवंबर 2024 को ग्राम पुर के पास रेवाड़ी से आ रही तांबा से भरी हुई गाड़ी की लूट की वारदात का कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ के नेतृत्व में खुलासा किया गया है। थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने डीएसटी खैरथल तिजारा टीम का हमरा लिया जाकर, वारदात करने वाले मुलजिमों की सरगर्मी से तलाश की तकनीकी तथ्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्तों सहित कुल चार मुलजिमान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वारदात में लूटा गया माल, तांबा व लूटी गई कार जाइलो को बरामद किया गया है, तथा वारदात में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी व होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
चारों मुलजिमों को गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य घटनाओं की जानकारी भी ली जा रही है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है