abslm 27/11/2024
खैरथल उपखंड क्षेत्र में जन स्वास्थ्य
अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवैध जल संबंधों के विच्छेदन एवं नियमितीकरण बकाया
रेवेन्यू वसूली के लिए, राज्य स्तरीय अभियान दिनांक 5 अक्टूबर
2024 से चलाया जा रहा था, दिनांक 11 नवंबर को कार्य
को गति देने के लिए टीम का गठन कर अवैध जल संबंधों का विच्छेदकरण एवं नियमितीकरण
बकाया रेवेन्यू वसूली के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं।
खैरथल में टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव के साथ दाताराम सैनी को तथा किशनगढ़ बास में प्रवीण कुमार सैनी के साथ सुरेंद्र कुमार शर्मा तथा धर्मेंद्र सैनी को नियुक्त किया गया है। गठित टीमों द्वारा क्षेत्र के बंबोरा, जाटका आदि गांव में कार्यवाही की गई, तथा बकाया राशि रिवेन्यू एकत्रित किया गया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है