AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजकीय कन्या विद्यालय सिंघाना का परिणाम रहा शानदार

ABSLM-19/05/2025


सफीदों, (एस• के• मित्तल) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंघाना का हरियाणा बोर्ड भिवानी का 10वीं व 12वीं का परिणाम शानदार रहा है। कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय की कुल 11 छात्राएं मैरिट में स्थान प्राप्त किया। छात्रा आरती ने 486 अंक प्राप्त करके खंड सफीदों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कला संकाए में 19 छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं की कुल 60 छात्राओं में से 24 छात्राओं ने मैरिट प्राप्त की। छात्रा पोनिता ने 456 अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च प्राप्त किया। 


शानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल में छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैरिट प्राप्त छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए। समारोह में पूर्व प्राचार्य जगमिंद्र सिंह व प्राचार्या स्नेहलता ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हे जीवन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम4.: छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्कूल स्टाफ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है