abslm 19/06/2025
उपखंड कठूमर मुख्यालय स्थित सभागार में सांसद
संजना जाटव की अध्यक्षता में जन सुनवाई की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें जन साधारण
की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया आप को बता दें कि विपक्ष कांग्रेस से
सांसद संजना जाटव ने अपनी पार्टी की सरकार सत्ता में ना होने पर भी निडर और
निष्पक्षता के साथ सभी अधिकारियों को उनकी कर्तव्य पालन के प्रति लापरपाही और
तानाशाही के लिए कड़े शब्दों में डांटते हुए कहा कि सरकारें और पद तो आते रहेंगे
जाते रहेंगे परंतु एक सक्षम अधिकारी अपनी कठिन मेहनत शिक्षा और कड़ी संवेदनाओं से
गुजर कर बनता है और उसी आम जनता से निकल कर आता वो भी कभी उसी जनता का हिस्सा हुआ
करता था
इसलिए आपका कर्तव्य और मानवता के नाते भी सब को अपने कर्तव्य पालन में
ईमानदारी सहजता और व्यवहार के साथ पेश आना
चाहिए सांसद संजना जाटव ने अधिकारी गण को जन सुनवाई में अपना अमूल्य समय निकाल कर
जनता की समस्याओं को सुनने पर आभार व्यक्त किया साथ ही सभी को उचित दिशा निर्देश
देते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में कोई लापरवाही नहीं कोई तानाशाही
नहीं कोई रिश्वतखोरी नहीं आदि बुरी आदतों से परहेज करने की सलाह दी जो औसतन काफी
मात्रा में पाई जाती है इस मौके पर कठूमर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल,
पुलिस
उप अधिक्षक ,के अलावा ग्राम
पंचायत सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य जय प्रकाश शर्मा, विद्युत विभाग
सहायक अभियंता कृष्ण गोपाल शर्मा,खेड़ली सहायक अभियंता पटेल, जलदाय
विभाग से अधीक्षण अभियंता आंगनबाड़ी विभाग से अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित
अधिकारियों की उपस्थिति रही जो अधिकारी गण पूर्व सूचना के उपरांत नहीं उपस्थित रहे
अथवा बैठक को नजअंदाज कर दिया उनको गैरहाजरी लगाते हुए उचित करवाही के दिशा
निर्देश दिए
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है