AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आदरणीय सनस्त राष्ट के चौथे स्तंभ के सिपाही के समक्ष अपनी विचारधारा व्यक्त कर रहा हूं, जिसमें सार्वजनिक हितार्थ को ध्यान में रखते हुए अपनी बात आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है

 ABSLM 25/06/2025 

आप को बता दें में बलदेव चौधरी   अलवर राजस्थान के उपखंड कठूमर के ग्रामीण क्षेत्र गांव रेटा से हू,और मीडिया जगत में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया एवं पत्रकार संगठन, आई एफ डब्लू जे,श्रमजीवी पत्रकार संगठन, जार पत्रकार संगठन,जर्नलिस्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया,के अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ भारत में अपनी निस्वार्थ एवं निःशुल्क सेवा पिछले 2 वर्षों से दे रहा हूं

और जन साधारण की सार्वजनिक समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट के चौथा स्तंभ का एक छोटा सा हिस्सा होने के नाते दिन रात अपने कर्तव्य पालन के प्रति संवेदनशील रहता हु और क्षेत्र में अपराधिक मामले एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध निडर और निष्पक्षता के साथ कार्य करने में अपना कर्तव्य समझता हूं आप को बता दें इन सभी के चलते में लाखों रुपए लुटा चुका है कभी प्रिंट मीडिया कभी इलेक्ट्रिक मीडिया में ,इतना सबकुछ के उपरांत कठूमर से लेकर अलवर तक के कुछ मीडिया बंधुओ को इस बात का कष्ट है कि में में पत्रकारिता के क्षेत्र में आया ही क्यों और आया भी तो और कारण में। स्पष्ट नहीं करना चाहता और आज तक मुझे अलवर जनसंपर्क एवं सूचना कार्यालय में एक पत्रकार की पंक्ति में नहीं जुड़ने दिया ,इसके अलावा किसी ने भी मुझे कवरेज के दौरान मेरे अभद्रता होने पर एक राष्ट का चौथा स्तंभ का हिस्सा होने के नाते मेरा साथ नहीं दिया ,केवल एक सुरेंद्र चौहान को छोड़करजो जार पत्रका संगठन के जिला अध्यक्ष है अलवर। से,और उपेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष आई। एफ डब्लू जे को छोड़कर ,जबकि एक हर संपादक महोदय चाहे वो चैनल का हो या अखबार का उसकी अपने हर संवाददाता_का साथ  देना चाहिए

में प्रिंट एवं। इलेक्ट्रिक। मीडिया के कई चैनल में जुड़कर अपना कर्तव्य निभाने के यथा संभव प्रयासरत हूं

मेरा कर जोर निवेदन है मेरा उचित मार्गदर्शन करें मुझे राष्ट के चौथे स्तंभ में जुड़ा रहना चाहिए या नहीं

जय हिंद

 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है