abslm 28/05/2021 Skmittal सफीदों :
आर्य वीर सेना के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य के बेटे अशोक आर्य के दिशा-निर्देशन में उनकी टीम ने सफीदों क्षेत्र के ईंट-भट्ठों पर जाकर मजदूर परिवारों को राशन वितरण किया। इस मौके पर डा. नंदकपूर, संदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, मोसपाल व जोनी सैनी विशेष रूप से मौजूद थे। राष्ट्रीय संयोजक अशोक आर्य ने बताया कि कोरोना महामारी में जरूरतमंदों तक हर प्रकार की सहायता पहुंचाने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ग्रामीण अंचल में मास्क व सेनेटाईजर वितरित अभियान चलाया गया था और अब राशन वितरण का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य की शुरूआत ईंट-भट्ठों से शुरूआत की गई है।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/vk1rbZ4KpDc
ईंट-भट्ठों पर दूर-दूर से आकर प्रवासी मजदूर काम करते हैं। लॉकडाऊन के कारण उनके पास आय के साधन बहुत ही सीमित हैं और परिवार का पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में संस्था ने निर्णय लिया है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को किसी भी सूरत म्में भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। अशोक आर्य ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी निर्देशों की पालना करना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। मास्क लगाकर, शारीरिक दूरी बनाए रखकर व वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से काफी हद तक खुद को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयास से ही संकट की इस घड़ी में समाज की रक्षा की जा सकती है। आज पूरा देश कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन इस लड़ाई से हम तभी सफल होंगे जब हम सभी जागरूक होकर इस बीमारी का मुकाबला करेंगे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है