AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पीएम द्वारा सीएम मनोहर लाल की प्रशंसा करना सूबे के लिए गौरव का विषय: बचन सिंह आर्य कहा: सीएम मनोहर ने हमेशा हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया

abslm 22/10/2021 एस• के• मित्तल :

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाण के सीएम मनोहर लाल की खुलेमन से प्रशंसा करना सूबे एवं हम सब के लिए गौरव का विषय है। यह बात सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की मनोहर सरकार को ईमानदार सरकार बतलाया तथा कहा कि उन्हे हरियाणा में लंबे वक्त तक काम करने का अवसर मिला है और अनेक सरकारों को मैंने नजदीक से काम करते देखा है लेकिन हरियाणा को अनेक दशकों में मनोहर लाल के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदार सरकार मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मनोहर लाल की हरियाणा सरकार जनता की भलाई के लिए सोचती है। वे मनोहर लाल को लंबे वक्त से जानते है लेकिन सीएम बनने के बाद उनकी प्रतिभा और भी निखरकर आई है। मनोहर सरकार की कार्यशैली को केंद्र सरकार भी अपनाती है और हरियाणा अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
बचन सिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हमेशा ही प्रदेश के विकास व भलाई की सोचते है। मनोहर लाल ने कभी भी अगडे-पिछड़े एवं जाति-पाति का भेदभाव नहीं किया तथा 36 बिरादरी के उत्थान के कार्य किए है और उसी का परिणाम है हरियाणा प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। देश ने 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज देने की सफलता प्राप्त की है। इस रिकार्ड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की मनोहर सरकार का अहम योगदान है। कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक योद्धा की तरह से कार्य करते हुए आम जनता को हरसंभव सुविधा प्रदान करवाई। महामारी काल में सरकार ने लोगों को आक्सीजन, दवाईयों, अस्पतालों व अन्य साजो-सामान की उपलब्धता करवाई। उसका सुखद परिणाम यह रहा कि प्रदेश के लोग महामारी के प्रकोप से पार पा गए। आज प्रदेश लगभग कोरोना फ्री है। 

फोटो कैप्शन 4.: पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है