AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सद्प्रेरणा से नागक्षेत्र सरोवर पर सांय 4 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा श्री गीता जयंती महोत्सव

 abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल         


सफीदों:  गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सद्प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जिओ गीता परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आज मंगलवार सांय 4 बजे पवित्र ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर पर श्री गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 1100 दीपदान व अष्टादश श्लोकी गीता पाठ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांयकालीन श्रीकृष्ण भजन संध्या, गीता पाठ एवं दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम होगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल, अग्रवाल वैश्य समाज, बंधु सेवा संघ, जेसीज, वूमेन इरा फाउंडेशन, जेसीआई, कंचन फाउंडेशन, जागरण मंडल, महिला संकीर्तन मंडल व जैन सभा समेत सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जिओ गीता परिवार के साथ परस्पर मिलकर गीता जयंती महोत्सव को मनाएंगी। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

वहीं नगर के श्रद्धालुगण नागक्षेत्र सरोवर पर एकत्रित होकर महाआरती करके 1100 दीपों का दान करेंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर दीपदान करके पुण्य अर्जित करें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से विशेष अनुरोध यह भी किया कि वे आगामी 14 दिसंबर को अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, पूजा स्थलों व मंदिरों में भी दीपदान करें। इसके अलावा अपने-अपने घरों के बाहर भी दीपावली की भांति दीपमाला करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी मातृशक्ति एवं वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल सफीदों के संयुक्त तत्वाधान में नागक्षेत्र सरोवर पर ही समाज की सुख-समृद्धि के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ व मंगल आरती का भी आयोजन किया जाएगा। 

फोटो कैप्शन 1.: विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है